तिरुवनंतपुरम। दक्षिण भारत की लोकप्रिय व पुरस्कार विजेता अभिनेत्री शोभना का कहना है कि उनके लिए फिल्में करना अब प्राथमिकता नहीं रह गई है, क्योंकि वह अन्य रचनात्मक कार्यो में अपनी प्रतिभा को आजमाने में व्यस्त हैं। अभिनेत्री एक उत्पाद के लांच के लिए सोमवार को केरल की राजधानी में थीं। वह इस उत्पाद की ब्रैंड एम्बेसेडर हैं।
शोभना का कहना है कि वह चेन्नई में अपने नृत्य और नृत्य विद्यालय में व्यस्त हैं।
अभिनेत्री (46) ने कहा, “इन दिनों समय की बड़ी समस्या है, क्योंकि मैं स्वयं पर काफी काम कर रही हूं। नृत्य आधारित अपनी एक फिल्म के लिए पटकथा लिख रही हूं। फिल्म करने से ही रचनात्मकता नहीं आती। यह अन्य रूपों में भी आती है और मैं वही कर रही हूं।”
शोभना ने अब तक 200 से भी अधिक दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया है और वह राष्ट्रीय पुरस्कार से भी दो बार सम्मानित हो चुकी हैं। उन्होंने कहा, “लोग मेरे पास फिल्म की पटकथा लेकर आते हैं, लेकिन अभी मुझे फिल्में करने की कोई जल्दबाजी नहीं है। हालांकि, मैं इस वर्ष एक मलयालम फिल्म में काम कर सकती हूं।”
-आईएएनएस