Monday, December 23, 2024
HomeGossip/Newsकहीं आलिया भट्ट ने 'गोलमाल 4' इसलिए तो नहीं छोड़ दी

कहीं आलिया भट्ट ने ‘गोलमाल 4’ इसलिए तो नहीं छोड़ दी

मुम्‍बई। चर्चा है कि रोहित शेट्टी की आगामी फिल्‍म गोलमाल 4 में बॉलीवुड क्‍यूट गर्ल आलिया भट्ट की जगह एक अन्‍य बॉलीवुड खूबसूरत चेहरा लेगा।

alia bhatt 002

सूत्रों की मानें तो इस फिल्‍म के लिए रोहित शेट्टी और आलिया भट्ट के बीच लगभग डील तय हो गई थी। मगर, अचानक आलिया भट्ट ने डेट्स की समस्‍या कहकर फिल्‍म से अलग होने की बात कह दी।

rohit shetty

अब चर्चा है कि इस फिल्‍म में आलिया भट्ट की जगह शक्‍ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर लेंगी और पटकथा में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं।

सवाल तो यह है कि शाह रुख खान के साथ डियर जिन्‍दगी में नजर आने वाली आलिया भट्ट ने रोहित शेट्टी की फिल्‍म को ऐनवक्‍त पर क्‍यों छोड़ दिया?

ajay-devgan

कहीं इसकी वजह अजय देवगन और करन जौहर के बीच चल रहा कोल्‍ड वार तो नहीं क्‍योंकि आलिया भट्ट करन जौहर को अपना मेंटर मानती हैं और हर फैसला करना जौहर से पूछकर लेती हैं। जैसे कि हम सब जानते हैं कि ‘गोलमाल 4’ अजय देवगन अभिनीत फिल्‍म होगी।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments