कंगना रनौट बोलीं, फांसी से नहीं मानसिक बदलाव से आएगा चेंज

0
328

मुम्‍बई। हाल में ही मुम्‍बई की एक अदालत ने तेजाबी हमले की शिकार प्रीति राठी से जुड़े मामले में महत्‍वपूर्ण फैसला सुनाते हुए दोषी अंकुर पंवार को मौत की सजा सुनाई है।

इस मामले में एक साक्षात्‍कार के दौरान अपने विचार रखते हुए अभिनेत्री कंगना रनौट ने कहा कि निश्‍चित रूप से यह फैसला इस तरह के हमले करने वाले लोगों के लिए सबक होगा। लेकिन, फिर भी मेरा मानना है कि दोषियों को सिर्फ फांसी पर लटका देने से हल नहीं निकलेगा।

kangana-ranaut-with-rangoli

यदि हम स्‍थायी हल चाहते हैं तो सामाजिक मानसिकता को बदलना होगा। आज भी पुरुषों के लिए रिजेक्‍शन एक बहुत बड़ा मुद्दा बना हुआ है। लड़कों को बचपन से ही महिलाओं की इज्‍जत करना सिखाना होगा और यह शुरूआत घरों से होनी चाहिए।

अपने जीजा अजय चंदेल को रोल मॉडल करार देते हुए कंगना ने कहा, ‘मुझे याद है कि जब मैंने अपनी बहन का चेहरा तेजाबी हमले के कुछ महीनों पश्‍चात देखा तो मैं खुद को संभाल नहीं पा रही थी। मेरे जीजा अजय चंदेल ने मुझे संभाला, जो रंगोली को बचपन से प्‍यार करते थे। ऐसे लोग रोल मॉडल होने चाहिए।