मुम्बई। जी हां। भले ही आज बॉलीवुड के साथ साथ क्षेत्रीय सिनेमाओं में कई निर्माता निर्देशक सुरवीन चावला के साथ उनकी शर्तों पर काम करना चाहते हों। लेकिन, सुरवीन चावला के जीवन में एक पल ऐसा भी था जब उनको बड़े निर्देशक की फिल्म में काम करने के लिए Casting Couch प्रस्ताव का सामना करना पड़ा।
24 सीजन 2 अभिनेत्री सुरवीन चावला ने आईएएनएस को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे मुम्बई (बॉलीवुड) में कास्टिंग काउच का सामना नहीं करना पड़ा। हालांकि, मुझे दक्षिण में एक फिल्म में काम पाने के लिए इस स्थिति का सामना करना पड़ा था।’
हेट स्टोरी 2 अभिनेत्री सुरवीन चावला के अनुसार, उनके पास दक्षिण सिनेमा के एक बड़े फिल्मकार के दोस्त का फोन कॉल आया था। जिसने उनको प्रस्ताव दिया कि यदि वे उनकी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका चाहती हैं तो उनको निर्देशक का बिस्तर गर्म करना होगा, और ऐसा लगभग फिल्म की शूटिंग खत्म होने तक करना होगा। लेकिन, उन्होंने उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।’
अभिनेत्री सुरवीन चावला जल्द ही बड़े पर्दे पर पर्च्ड में आएंगी, जिसका निर्माण अजय देवगन ने कुछ अन्य निर्माताओं के साथ मिलकर किया है और फिल्म का निर्देशन लीना यादव ने किया है।