Saturday, December 21, 2024
HomeCine SpecialOmg! स्‍कूल टाइम में ऐसे क्रिकेटर थे 'पर्दे के धोनी' सुशांतसिंह राजपूत

Omg! स्‍कूल टाइम में ऐसे क्रिकेटर थे ‘पर्दे के धोनी’ सुशांतसिंह राजपूत

मुम्‍बई। फिल्‍म ‘एमएस धोनी – द अनटोल्‍ड स्‍टोरी’ से बड़े पर्दे पर क्रिकेटर की भूमिका निभाने जा रहे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने एक समारोह के दौरान युवाओं से अपील की कि उनको जीवन में खेलों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

ms dhoni the untold story

अपने नजरिये में आए बदलाव की बात करते हुए सुशांतसिंह राजपूत ने कहा, ‘हम घर-बैठकर बड़ी आसानी से मैच देखते हुए खिलाड़ियों की आलोचना कर देते हैं। लेकिन मैंने उस एक किरदार को निभाया है और मैं जानता हूं कि खेल के दौरान खिलाड़ियों पर कितना दबाव होता है। फिल्‍म करने के बाद खेल और खिलाड़ी के प्रति मेरा नजरिया भी बदला है।’

अभिनेता सुशांत ने कहा, ‘मैंने यह फिल्म इसलिए नहीं की कि यह भारत के महान क्रिकेटर धोनी के जीवन पर आधारित है। बल्‍कि इस फिल्‍म को करने के पीछे महेंद्र सिंह धोनी के जीवन की रोचक और संघर्षपूर्ण कहानी है।’

sushant singh rajput

सुशांतसिंह राजपूत ने आगे कहा, ‘मेरी बड़ी बहन राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट खिलाड़ी रह चुकी हैं। लेकिन मैं क्रिकेट में काफी पीछे था। यहां तक कि स्कूल की क्रिकेट टीम तक में मेरा चयन नहीं हुआ। लेकिन, इस फिल्म के जरिए मैंने क्रिकेट खेलने की सारी कसर पूरी कर ली है।’

गौरतलब है कि सुशांतसिंह राजपूत की आगामी फिल्म ‘एमएस धोनी : द अनटोल्‍ड स्टोरी’ 30 सितंबर को रिलीज हो रही है। -आईएएनएस

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments