मुंबई। मशहूर रसोइया संजीव कपूर अपनी बायोपिक में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान को देखना चाहते हैं। संजीव कपूर से उनकी बायोपिक के बारे में फेस्टिव कलेक्शन ऑफ मैक्स फैशन के लांच पर पूछा गया।
संजीव कपूर ने कहा, ‘मेरी बायोपिक चर्चा में है। हालांकि, मुझे लगता है कि अधिक काम की जरूरत है। जीवन में मुझे अब भी कई चीजें हासिल करनी हैं।’
बायोपिक में उनका किरदार निभाए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘बॉलीवुड में यहां कई बेहतरीन कलाकार हैं और कोई भी मेरा किरदार निभा सकता है। हालांकि, मैं चाहता हूं कि मेरा किरदार मेरे अच्छे दोस्त और बेहतरीन अभिनेता आमिर खान निभाएं।’
संजीव कपूर भारत के घर-घर में पहचाना जाने वाला लोकप्रिय नाम है। वह टेलीविजन धारावाहिक ‘खाना खजाना’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते दिखाई दिए।
यह एशिया के 120 देशों में पहचाना जाने वाला नाम है। उन्होंने जनवरी 2011 में अपना चैनल ‘फूड फूड’ लांच किया। इस कार्यक्रम में अभिनेत्री भूमि पेडणेकर भी उपस्थित थीं। -आईएएनएस