मुम्बई। हत्या अपहरण के आरोपों का सामना कर रही विद्या बालन अपना पक्ष रखते हुए अचानक पुलिस गाडी का हूटर सुनकर भाग गईं, और उनकी इस मूवमेंट को कैमरे में कैद कर लिया गया है।
माफ करना दोस्तो क्योंकि विद्या बालन के असल जीवन से इस मामले का कोई लेन देन नहीं। बल्कि यहां तो उनकी आने वाली फिल्म कहानी 2 के टीजर की बात की जा रही है।
हमारा मानना है कि यदि फिल्म की कहानी रहस्य थ्रिलर है तो उसके बारे में ख़बर भी तो कुछ मजेदार होनी चाहिए। वरना मजा कैसे आएगा दोस्तो।
Innocent until …… proven guilty ?!! ???? pic.twitter.com/F6Jnzdytmt
— vidya balan (@vidya_balan) October 21, 2016
असल में यह विद्या बालन की आने वाली फिल्म कहानी 2 के ट्रेलर की छोटी सी झलक है, जिसमें विद्या बालन अपना पक्ष रखते हुए दिखाई जा रही हैं, जिन पर फिल्म में हत्या अपहरण जैसे गंभीर आरोप लगे हुए हैं।
अचानक पुलिस गाडी का सायरन सुनाई देने लगता है, और विद्या बालन बात अधूरी छोड़कर भाग लेती हैं। बहुत छोटी सी झलक में भी विद्या बालन काफी प्रभावित करती हैं।
FilmiKafe – सिने ख़बर अब हिन्दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करणे के लिए हमें Facebook और Google+ पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें।