मुम्बई। हैप्पी भाग जाएगी के बाद एक बार फिर से अभय देओल सक्रिय हो चुके हैं। अभिनेता अभय देओल ने सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी को विस्तार देते हुए इंस्टाग्राम जैसी फोटो शेयरिंग वेबसाइट पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी है।
जी हां। चक्रव्यूह अभिनेता अभय देओल अब इंस्टाग्राम भी आ चुके हैं। अभिनेता ने खाते का शुभारंभ एक पेटिंग से किया। अभिनेता ने शेयर की पहली तस्वीर का शीर्षक रखा है, ‘इंस्टाग्राम पर आने में विलंब हुआ, क्योंकि मैं पेंटिंग करने में व्यस्त था।’
दिलचस्प बात तो यह है कि इससे पहले इंस्टाग्राम पर अभय देओल का फैनपेज है, जिसका 22 हजार से अधिक लोग अनुसरण कर रहे हैं। अभय देओल ने अपना आधिकारिक खाता abhaydeolofficial के नाम से बनाया है।