अहमदाबाद। सोहैल खान अभिनीत फिल्म कृष्णा कॉटेज से हिंदी फिल्म जगत में बतौर निर्देशक कदम रखने वाले मशहूर टेलीविजन धारावाहिक निर्देशक शांतराम वर्मा गुजराती सिनेमा में धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार हैं।
जी हां, धारावाहिक क्योंकि सास भी कभी बहू थी के निर्देशक शांतराम वर्मा की पहली निर्देशित गुजराती फिल्म सत्ती पर सत्तो है, जिसका ट्रेलर मंगलवार को स्थानीय एक सिनेमा हॉल में रिलीज किया गया। इस मौके पर फिल्म निर्देशक शांतराम आर वर्मा और फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी।
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए फिल्म निर्देशक शांतराम वर्मा ने कहा, ‘गुजराती सिनेमा इस समय भारतीय सिने पटल पर प्रफुल्लित हो रहा है। मैं गुजराती भाषा को करीब से समझता हूं। इसलिए मैंने अपनी अगली फिल्मों के लिए गुजराती सिनेमा को चुना। मैं चाहता हूं कि अन्य क्षेत्रीय सिनेमा के लोग गुजराती फिल्मों का रीमेक बनाएं और इसलिए मैं गुजराती सिनेमा में बेहतरीन फिल्में देने की कोशिश करूंगा।’
एक सवाल के जवाब में शांतराम वर्मा ने कहा, ‘बिलकुल, सत्ती पर सत्तो के अलावा दो अन्य गुजराती फिल्में पाइपलाइन में हैं। लेकिन, उनके बारे में अभी बात करने का सही समय नहीं है।’
शांतराम वर्मा ने वार्ता के दौरान खुलासा किया कि फिल्म की शूटिंग गुजरात के पालनपुर में हुई है और फिल्म को शूट करने में एक महीने का समय लगा। फिल्म शूटिंग के दौरान काफी मजा आया। अच्छी बात तो यह है कि फिल्म में ज्यादातर कलाकार नये हैं, लेकिन, शूटिंग के दौरान किसी भी कलाकार ने शिकायत का मौका नहीं दिया।
कलाकारों के चयन के बारे में बात करते हुए निर्देशक ने कहा, ‘हर किरदार को ध्यान में रखते हुए कलाकारों का चयन किया गया है, ताकि किरदार के साथ न्याय किया जाए। फिल्म के हर कलाकार ने अपना शत प्रतिशत दिया है।’
फिल्म सत्ती पर सत्तो की कहानी के बारे में बात करते हुए शांतराम वर्मा ने कहा, ‘फिल्म की कहानी एक मध्यवर्गीय परिवार में जन्मे ऐसे युवक के बारे में है, जो एक अभिलाषी और उमंगी लड़की से सच्चा प्यार कर बैठता है। लेकिन, लड़की का मानना है कि जिंदगी केवल प्यार के भरोसे पर नहीं जी जा सकती। इस रोमांटिक लव स्टोरी में जबरदस्त मोड़ आते हैं, जो रोमांच और उत्साह पैदा करते हैं।’
गौरतलब है कि गुजराती रोमांटिक कॉमेडी फिल्म सत्ती पर सत्तो 27 जुलाई 2018 को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में मुख्य भूमिकाएं मानस शाह, खंजन थुम्बर, परेश भट्ट, नेहा जोशी, चांदनी जोशी, अन्नी सिंह, मैत्रिक ठक्कर ने अदा की हैं।
फिल्म अभिनेता मानस ठक्कर की स्पीच –