Thursday, December 5, 2024
HomeCine Specialविशेष बातचीत : दोस्ती जिंदाबाद से वापसी कर रहे हैं फिल्म निर्देशक...

विशेष बातचीत : दोस्ती जिंदाबाद से वापसी कर रहे हैं फिल्म निर्देशक पार्थो घोष

मुम्बई। जैकी श्रॉफ और माधुरी ​दीक्षित अभिनीत 100 डेज जैसी सुपरहिट फिल्म से निर्देशन में कदम रखने वाले फिल्म निर्देशक पार्थो घोष अपनी नयी फिल्म दोस्ती जिंदाबाद के साथ वापसी करने जा रहे हैं।

तीन दोस्तों की कहानी पर आधारित दोस्ती जिंदाबाद एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जो युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर बनायी गई है। फिल्म में साफ सुथरे संवादों को ही जगह दी गई है ताकि सिने दर्शक परिवार के साथ बैठकर फिल्म का आनंद ले सकें।

लंबे समय बाद वापसी कर रहे पार्थो घोष ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘मैं भारतीय सिनेमा में बदलाव सिर्फ तकनीक में देखता हूं। वरना सिने दर्शकों को 1990 के दशक में भी मनोरंजन चाहिए था और आज भी। दर्शक आज भी हंसना चाहते हैं, भावुक होना चाहते हैं और मारधाड़ देखना चाहते हैं।’

बात जारी रखते हुए पार्थो घोष आगे कहते हैं, ‘सच में लोगों की सोच आज भी वैसी ही है, जैसी 1990 के दशक में थी। हालांकि, विदेशी फिल्मों में ऐसा नहीं होता। यदि विदेशी फिल्म संगीतमय नहीं है तो उसमें गाने नहीं होंगे।’

फिल्म को लेकर होने वाले विवादों पर पार्थो घोष का कहना है कि यदि विवाद सही बात को लेकर है तो जायज है और ठीक है। यदि विवाद केवल प्रचार हासिल करने के लिए है तो यह बिलकुल गलत प्रचलन है।

अपनी अगली फिल्म दोस्ती जिंदाबाद के बारे में बात करते हुए पार्थो घोष कहते हैं, ‘​फिल्म स्टार कास्ट में बड़े नाम नहीं हैं, हालांकि, ऐसे भी चेहरे नहीं हैं, जो दर्शकों ने पहले कभी न देखे हों। यारियां में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके देव शर्मा, मशहूर मॉडल राहुल चौधरी और टेलीविजन स्टार अब्बास खान लीड भूमिका में हैं। फीमेल लीड भूमिका में साक्षी मैगो, सबीहा अट्टरवाला, अपूर्वा नैन नजर आएंगी।’

शक्ति कपूर को लेकर पार्थो घोष कहते हैं, ‘हां, शक्ति कपूर भी जबरदस्त किरदार में नजर आएंगे। शक्ति कपूर का किरदार अंत तक रहस्य बना रहता है। दर्शक शक्ति कपूर के किरदार को पसंद करेंगे।’

आगे की तैयारियों के बारे में बात करते हुए फिल्म निर्देशक कहते हैं कि फिल्म का संगीत शानदार है। फिल्म ​दोस्ती जिंदाबाद को अप्रैल अंत में रिलीज करने की तैयारी है और इसके लिए बड़ी वितरण कंपनियों से बातचीत चल रही है।

बता दें कि फिल्म दोस्ती जिंदाबाद का निर्माण आशीष महेश्वरी ने किया है और फिल्म दोस्ती जिंदाबाद की नब्बे फीसद शूटिंग नैनीताल और लखनऊ में हुई।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments