मुम्बई। कंगना रनौट और राजकुमार राव की जोड़ी फिर से सिल्वर स्क्रीन पर नजर आ सकती है, जो पिछली बार सुपरहिट फिल्म क्वीन में दिखी थी।
ख़बर है कि कंगना रनौट और राजकुमार राव मनोवैज्ञानिक रोमांच पर आधारित फिल्म में नजर आएंगे। सूत्रों के मुताबिक एकता कपूर फिल्म निर्माता शैलाश आर सिंह के साथ मिलकर एक फिल्म का निर्माण करने जा रही हैं और इस फिल्म में इस जोड़ी को कास्ट करने की योजना चल रही है।
फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्मकार रघवेंद्र राव के बेटे प्रकाश कोवेलमुडी करेंगे, जो इस फिल्म से निर्देशन में कदम रखेंगे। फिल्म का लेखन प्रकाश की पत्नी कनिका ढिल्लों ने किया है।
इस फिल्म की शूटिंग मार्च महीने में शुरू होने की संभावना है। राजकुमार राव ने हाल ही में एक लड़की को देखा की शूटिंग शुरू की है। इसके अलावा श्रद्धा कपूर के साथ स्त्री नामक फिलम करने वाले हैं। जबकि कंगना रनौट मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं।