मुम्बई। लव रंजन के निर्देशन में बनने वाली अजय देवगन और रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म के बारे में नयी जानकारी सामने आयी है। ख़बर है कि इस एक्शन ड्रामा फिल्म के लिए लव रंजन ने 100 करोड़ का बजट तय किया है।
जानकारी के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू हो जाएगी और अगले साल की शुरूआत में पूरी होगी। इस एक्शन फिल्म को बेहतरीन बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टंटमैन हायर किए जाएंगे।
सूत्रों का कहना है कि लव रंजन ने फिल्म की पटकथा पूरी कर ली है। फिल्म में रोमांस के लिए स्पेस रखी गई है। हालांकि, अभी अभिनेत्री का चयन करना बाकी है।
बता दें कि लव रंजन के बैनर तले बनी फिल्म दे दे प्यार दे में अजय देवगन लीड भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म इसी साल मई में रिलीज होगी। इस फिल्म में तब्बू और राकुलप्रीत सिंह अजय देवगन के साथ लीड भूमिका में दिखेंगी।