मुम्बई। जैसा कि हम जानते हैं कि 11 जून 2017 को अभिनेता अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा का ट्रेलर रिलीज हुआ। लेकिन, इसी समय एक अन्य फिल्म का पोस्टर भी चर्चा का केंद्र बना हुआ था, जो हूबहू अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा के एक पोस्टर जैसा था।
इस पोस्टर पर एवीएम मशीन बनी हुई थी, और उसके नीचे लिखा था, ईवीएम एक प्रेम कथा, जो अक्षय कुमार की फिल्म के नाम से मिलता जुलता नाम है। इतना ही नहीं, पोस्टर में फिल्म के सिनेमाघरों में पहुंचने की तारीख 18 अगस्त भी अंकित थी।
ऐसे में ट्विटर यूजर्स का सिर चकरा आम बात है। इस उलझन से निबटने के लिए ट्विटर पर यूजर एक दूसरे से फिल्म का असली नाम पूछते नजर आए। यदि आप भी इस रोचक रहस्यमय पोस्टर को लेकर उलझन में थे, तो आपकी उलझन खत्म होने के किनारे है। दरअसल, इस पोस्टर पर एक हल्का सा सुराग छोड़ा हुआ था, जो फिल्म के नाम की ओर इशारा कर रहा था।
जी हां, ईवीएम मशीन पर पड़ी हुई टोपी पर न्यूटन लिखा हुआ है, जो फिल्म अभिनेता राजकुमार राव की अगली फिल्म का नाम है, जो चुनावी प्रक्रिया पर आधारित है। फिल्म पोस्टर के नीचे लिखा हुआ है कि जल्द ही देखिये, एक स्वच्छ ट्रेलर, जो संकेत दे रहा है कि फिल्म का ट्रेलर जल्द रिलीज होगा।