Home Gossip/News दीपिका पादुकोण को इस शख्‍स की सलाह ने डूबने से बचा लिया!

दीपिका पादुकोण को इस शख्‍स की सलाह ने डूबने से बचा लिया!

0
दीपिका पादुकोण को इस शख्‍स की सलाह ने डूबने से बचा लिया!

मुम्‍बई। किसी ने कहा है कि अच्‍छे समय पर अच्‍छी सलाह मिल जाए तो उससे अच्‍छी कोई बात नहीं है। कुछ ऐसा ही हुआ है बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण के फिल्‍मी कैरियर की शुरूआत में।

कोई शक नहीं कि दीपिका पादुकोण समय के साथ साथ काफी परिपक्‍व हो चुकी हैं। लेकिन, शुरूआत में ऐसी नहीं थी, इस बारे में तो दीपिका पादुकोण को बॉलीवुड में डेब्‍यु करवाने वाली फिल्‍मकार फरहा खान भी कह चुकी हैं।

मुद्दे की बात – 

दरअसल, दीपिका पादुकोण को फिल्‍म खोया खोया चांद ऑफर हुई थी, जिसमें शाइनी आहूजा और सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने अहम भूमिका निभाई थी।

दीपिका पादुकोण के हाथ में उसी समय ओम शांति ओम भी थी, जिसकी शूटिंग शुरू होने में देरी हो रही थी।

ऐसे में दीपिका पादुकोण खोया खोया चांद के साथ डेब्‍यु करने का मन बना चुकी थी। अचानक एक व्‍यक्‍ति की सही सलाह ने दीपिका पादुकोण के कैरियर को नई दिशा दे दी।

 

वो शख्‍स कोई और नहीं बल्‍कि प्रियंका चोपड़ा का पूर्व मैनेजर प्रकाश जाजू हैं, जो अक्षय कुमार की कई फिल्‍मों के लिए फंड प्रबंधक कर चुके हैं।

इस घटनाक्रम का खुलासा स्‍वयं प्रकाश जाजू, जो चाचू के नाम से भी प्रसिद्ध हैं, ने अपने ट्विटर हैंडल पर किया।