मुंबई। पॉर्न स्टार से बॉलीवुड स्टार बन चुकी सनी लियोनी की पांचों उंगलियां घी में हैं। एक तरफ उनकी अगली फिल्म ‘वन नाइट स्टैंड’ रिलीज होने जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ उनको शाह रुख़ खान अभिनीत फिल्म ‘रईस’ में आइटम नंबर करने का मौका मिल गया।
अब ख़बर है कि बॉलीवुड अभिनेता आमिर ख़ान भी सनी लियोनी के साथ काम करेंगे। हालांकि, आमिर ख़ान ने इस बारे में बोलते हुए कहा कि अभी तक उन्होंने सनी लियोनी के साथ कोई फिल्म साइन नहीं की। हां, मगर, भविष्य में उनके साथ काम करना पसंद करूंगा।
एक तरह से देखा जाए तो आमिर ख़ान का जवाब सकारात्मक ही है। भले ही, अभी तक उन्होंने सनी लियोनी के साथ फिल्म साइन नहीं की हो। मगर, भविष्य में कर सकते हैं, कहकर अफवाह पर मोहर भी लगाते हैं।
दरअसल, ख़बर थी कि निर्देशक अभिनय देव की डार्क कॉमेडी फिल्म में ‘मस्तीजादे’ अभिनेत्री सनी लियोनी मिस्टर परफेक्टनिस्ट के साथ काम करती नजर आ सकती हैं। हालांकि, इस फिल्म में सनी लियोनी को लीड रोल में नहीं लिया जा रहा है।