मुम्बई। आमिर खान के प्रशंसकों के लिए खुशखबर है कि आमिर खान अभिनीत फिल्म दंगल को उत्तर प्रदेश में कर मुक्त कर दिया है। सरकार के इस फैसले से सिने प्रेमियों को फिल्म के टिकट अन्य फिल्मों की तुलना में सस्ते मिलेंगे।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यह निर्णय मंत्रिमंडल बैठक में लिया। सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि फिल्म रिलीज होने से पहले कर मुक्त हो गई। ऐसा बहुत कम होता है। कहा जा रहा है कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह के कुश्ती प्रेम के कारण सरकार ने ऐसा फैसला लिया है।
गौरतलब है कि आगामी 23 दिसम्बर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली नितीश तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘दंगल’ पहलवान महावीर सिंह फोगट के जीवन पर आधारित है।
इस फिल्म में महाबीर सिंह फोगाट का चरित्र निभा रहे आमिर खान अपनी बेटियों गीता फोगाट और बबीता कुमारी को कुश्ती के गुण बताते हैं।