मुम्बई। सफेद लिबास वाली निर्देशक जोड़ी अब्बास मस्तान ने अपनी आगामी फिल्म मशीन के सिनेमा घरों में पहुंचने की घोषणा कर दी है।
फिल्म मशीन में कियारा अडवाणी के साथ निर्देशक अब्बास का बेटा मुस्तफा हिंदी फिल्म जगत में कदम रखने जा रहा है।
किस किसको प्यार करूं निर्देशक जोड़ी की मशीन 24 मार्च 2017 को रिलीज होने जा रही है। अब्बास मस्तान की जोड़ी ने विदेशी फिल्मों के बेहतरीन भारतीय संस्करण बनाए हैं।
हाल ही में, अभिनेता सलमान खान और शाह रुख खान एक पुरस्कार समारोह के दौरान मुस्तफा का स्वागत करते हुए नजर आए थे।