मुम्बई। अभय देओल के प्रशंसकों के लिए अच्छी ख़बर है कि उनका चहेता अभिनेता अभय देओल 7 फिल्मों के साथ वापसी कर रहा है।
जानकारी के अनुसार अभय देओल ने हाल ही में दो फिल्में साइन की हैं जबकि पांच अन्य फिल्मों में से ज्यादातर पोस्ट प्रोडक्शन प्रक्रिया में हैं।
हाल ही में अभिनेता अभय देओल ने पत्रलेखा के साथ डार्क कॉमेडी ननु की जानू की शूटिंग पूरी की है, जो इस साल अप्रैल में रिलीज होने की संभावना है। इससे ठीक पहले अभय देओल ने क्राइम थ्रिलर द फील्ड की शूटिंग पूरी की थी।
आने वाले दिनों में विदेशी प्रोडक्शन हाउस की जेएल 50 की शूटिंग शुरू करेंगे जबकि जून जुलाई में सहलथ की शूटिंग शुरू करेंगे। दिलचस्प बात तो यह है कि अभय देओल नवोदित फ़िल्म निर्देशकों के साथ काम कर रहे हैं।