बा बा ब्लैक शीप का पार्टी नंबर गल्लां गोरियां रिलीज

0
187

मुम्बई। आगामी फिल्म बा बा ब्लैक शीप का नया रोमांटिक और पार्टी नंबर गल्लां गोरियां रिलीज हो चुका है, जो पंजाबी गायक और अभिनेता हरभजन मान के सुपरहिट गाने ओए होए का रीमेक है।

इस गाने को अनुपम खेर, अन्नु कपूर, मनीश पॉल, मंजरी फडनिस, निर्देशक विश्वास पांड्या, शान और मीका की मौजूदगी में रिलीज किया गया।

गल्लां गोरियां का म्यूजिक गौरव, रोशिन और शान ने तैयार किया है जबकि इसको कनिका कपूर और मीका सिंह ने गाया है। इस गाने को

फिल्म बा बा ब्लैक शीप 23 मार्च 2018 को रिलीज होगी। इसका निर्देशन विश्वास पांड्या ने किया है।