मुम्बई| विनीत कुमार सिंह अभिनीत फिल्म मुक्काबाज के बाद फिल्मकार अनुराग कश्यप और आनंद एल राय ने रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म मनमर्जियां के लिए हाथ मिलाया है।
जानकारी के मुताबिक फ़िल्म मनमर्जियां की शूटिंग फरवरी महीने में शुरू होगी। फ़िल्म में अभिषेक बच्चन, विक्की कौशल और तापसी पन्नू लीड भूमिका में नजर आएंगे।
फ़िल्म अभिषेक बच्चन तापसी पन्नू, जो पिंक में अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुकी हैं, के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे।
फिलहाल, अनुराग कश्यप नेटफ्लिक्स के लिए सैफ अली खान के साथ एक वेब सीरीज स्क्रेड गेम्स बना रहे हैं।
गौरतलब है कि फिल्मकार आनन्द एल राय ने इससे पहले भी मनमर्जियां शीर्षक से एक फ़िल्म का निर्माण करना शुरू किया था, जिसमें भूमि पेडनेकर और आयुष्मान खुराना लीड भूमिका में थे, और उस फ़िल्म की शूटिंग शुरू होने के साथ ही बंद हो गई थी