अभिनेता अभिषेक बच्‍चन ने कहा, ऐसी फिल्‍मों में करूंगा काम

0
229

नई दिल्ली। अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कहा है वह उसी फिल्म में काम करेंगे, जो उन्हें प्रेरित करेकी, चाहे वह किसी भी भाषा की हो।

यह पूछे जाने पर कि पिता अमिताभ बच्चन की तरह क्या वह हॉलीवुड फिल्म में हाथ आजमाना चाहेंगे? तो अभिषेक बच्‍चन ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, “मुझे लगता है कि दुनिया बहुत छोटी है और सीमाएं खत्म हो रही हैं। दोनों तरफ प्रतिभाओं की अदला-बदली है और भाषा पर ध्यान दिए बिना इसका हिस्सा होने जैसा महसूस होता है।”

Abhishek Bachchan 003

अभिषेक बच्‍चन ने कहा कि हमारे पास कई विदेशी प्रतिभाएं हैं, जो यहां आती हैं और काम करती हैं।

उन्होंने कहा, “अंतत: हम सभी कलाकार हैं और कलाकारों के एक बड़े समूह का हिस्सा हैं। यह सिर्फ भाषा पर निर्भर करता है कि किस भाषा में आप काम करना चाहते हैं।”

अभिषेक बच्‍चन ‘गुरू’, ‘युवा’, ‘दोस्ताना’ और ‘पा’ जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं। -आईएएनएस