मुंबई। फिल्म ‘नीरजा’ में मुख्य खलनायक के किरदार से मशहूर हुए मॉडल-अभिनेता अबरार जहूर का कहना है कि वह कोई भी ऐसा किरदार करने के लिए तैयार हैं, जो उन्हें बतौर कलाकार चुनौती दे।
उन्होंने यह भी कहा कि वह फिलहाल टेलीविजन शो के प्रस्ताव स्वीकार करने को लेकर उत्सुक नहीं हैं।
अबरार ने एक बयान में कहा, “किरदार दिलचस्प, रोमांटिक या नकारात्मक होना चाहिए। मुझे नकारात्मक किरदार भी पसंद हैं। मैं कोई भी ऐसा किरदार निभाने के लिए तैयार हूं जो बतौर कलाकार चुनौतीपूर्ण हो लेकिन मैं फिलहाल टेलीविजन पर आने के लिए तैयार नहीं हूं।”
उन्होंने कहा, “मैं अपनी आगामी फिल्मों के बारे में कुछ नहीं बता सकता। मैं केवल इतना ही बता सकता हूं कि मैं केवल अपने शरीर पहले से अधिक परफेक्ट बना रहा हूं, क्योंकि यह मेरे किरदार की मांग है। ‘नीरजा’ में मैं मोटा था।
जहूर ने कहा ‘मुझे अपने प्रोजेक्ट के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है, क्योंकि किरदार की मांग के अनुसार में शरीर में काफी बदलाव चाहिए। मैंने अपने शरीर पर सात महीने तक काम किया है, जो बेहद मुश्किल था।”
-आईएएनएस