मुम्बई। बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा की होम प्रोडक्शन फिल्म परी की शूटिंग के दौरान एक हादसा होने की ख़बर सामने आयी है और इस हादसे में एक टैक्नीशियन की करंट लगने से मौत होने की संभावना प्रकट की गई है।
संबंधित पुलिस अधिकारी के अनुसार फिल्म परी की शूटिंग पश्चिमी बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में चल रही थी और टैक्नीशियन की मौत लाइव वायर के संपर्क में आने से हुई, ऐसा लग रहा है। यह हादसा मंगलवार को कोरोलबेरिया में हुआ, जो लैदर कॉम्पलेक्स पुलिस स्टेशन की सीमा में आता है।
बहरहाल, पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। हालांकि, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और पुलिस को रिपोर्ट का इंतजार रहा है। जबकि शुरूआती जांच में बिजली का झटका लगने से मौत होने की बात कही जा रही है।
सूत्रों की मानें तो अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म परी की शूटिंग को रोक दिया गया है। हादसे से पहले बम्बू के आस पास सीन शूट किया जा रहा था और बम्बू पर लाइट्स फिट किए गए थे।
28 वर्षीय शाह आलम, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला था, को निटकवर्ती अस्पताल में तत्काल पहुंचाया गया, लेकिन, डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।