Home Gossip/News नीरज पांडे के निर्देशन में फिर काम कर सकते हैं अक्षय कुमार

नीरज पांडे के निर्देशन में फिर काम कर सकते हैं अक्षय कुमार

0
नीरज पांडे के निर्देशन में फिर काम कर सकते हैं अक्षय कुमार
Airlift Movie

मुम्बई। पिछले साल बॉलीवुड के खिलाड़ी माने जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार ने फिल्मकार नीरज पांडे के साथ फिल्म क्रैक करने की घोषणा की थी। लेकिन, किसी कारणवश यह फिल्म आगे न बढ़ सकी, जिसके चलते अक्षय कुमार गोल्ड की शूटिंग और नीरज पांडे अय्यारी की शूटिंग में व्यस्त हो गए।


अब सुनने में आया है कि अक्षय कुमार और नीरज पांडे जल्द ही क्रैक की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार यदि सब कुछ ठीक रहा तो फिल्म क्रैक की शूटिंग नवंबर में शुरू हो सकती है।

फिलहाल अभिनेता अक्षय कुमार को रीमा कागती की गोल्ड और नीरज पांडे अपनी अगली फिल्म अय्यारी की शूटिंग में व्यस्त हैं।

यदि क्रैक की शूटिंग नवंबर में शुरू नहीं होती तो अक्षय कुमार करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस की घोषित फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे, जो बैटल ऑफ़ सरागढ़ी पर आधारित है।

बता दें कि बैटल ऑफ़ सरागढ़ी पर आधारित फिल्म को पहले करण जौहर और सलमान खान मिलकर बनाने वाले थे। लेकिन, किसी कारणवश सलमान खान ने खुद को इस प्रोजेक्ट से कथित तौर पर अलग कर लिया है। चर्चा है कि इस फिल्म का नाम केसर या केसरी रखा जा सकता है।