मुंबई। अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा का कहना है कि उनके लिए अभिनय और फिल्म निर्देशन दोनों चुनौतीपूर्ण हैं।
कोंकणा सेन शर्मा ने 18वें जियो मामी फिल्म महोत्सव में कहा, “अभिनय और निर्देशन दोनों मुश्किल काम हैं। अभिनय और निर्देशन मजेदार होने के साथ-साथ दिलचस्प भी है। मुझे लगता है कि यह मेरे लिए चुनौतीपूर्ण भी है। मैं दोनों में तुलना नहीं कर सकती।”
‘वेक अप सिड’, ‘एक थी डायन’ और ‘तलवार’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं कोंकणा शर्मा ने कहा कि वह कैमरे के पीछे आजाद हैं।
अभिनेत्री ने कहा, “जिम्मेदारियां मिलने के साथ आप खुद को नियंत्रित करने लगते हैं और अपनी पसंद-नापसंद पर ज्यादा ध्यान देने लगते हैं। एक साथ कई जिम्मेदारियां मिल जाना भयानक भी है। मुझे लगता है कि अभिनय और निर्देशन में अच्छाई और बुराई दोनों हैं।”
‘अ डेथ इन द गंज’ में विक्रांत मैसी, तिलोत्तमा शोम, ओम पुरी, तनुजा, गुलशन देवैया, कल्कि कोचलिन और रणवीर शौरी जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं।
कोंकणा ने बताया कि वह इस फिल्म के लिए बहुत उत्साहित हैं, जियो मामी मुंबई फिल्म महोत्सव में शुक्रवार को प्रदर्शित हुआ।
कोंकणा ने कहा, “मैं इस फिल्म के प्रति बहुत उत्साहित हूं। मामी फिल्म महोत्सव के उद्घाटन में सम्मानित होना उत्साहजनक है। उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे।”
फिल्म के प्रीमियर पर हुमा कुरैशी, नेहा धूपिया, राहुल बोस, अंगद बेदी, कुणाल खेमू, सोहा अली खान जैसे सितारे भी मौजूद रहे।
-आईएएनएस
FilmiKafe – सिने ख़बर अब हिन्दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करणे के लिए हमें Facebook और Google+ पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें।