मुम्बई। यदि आप तेनु वेड्स मनु सीरीज की पहली दो फिल्में देखने के बाद तीसरी देखने के लिए तैयार हैं, तो आपके लिए खुशख़बर भी है, और मजा किरकिरा करने वाली बात भी।
खुशख़बर है कि फिल्म निर्माता तेनु वेड्स मनु सीरीज की तीसरी फिल्म बनाने के लिए तैयारी कर चुके हैं। फिल्म की शूटिंग इस साल शुरू हो सकती है।
लेकिन, मजा किरकिरा करने वाली बात यो है कि इस फिल्म में कंगना रनौट न होगी। कंगना रनौट की जगह नयी हीरोईन की तलाश जारी है। एक और बात, फिल्म का निर्देशन आनंद एल रॉय नहीं करेंगे। उनकी जगह फिल्म लेखक हिमांशू शर्मा निर्देशन की जिम्मेदारी हाथ में लेंगे।
हालांकि, इस मामले में आधिकारिक मोहर लगना बाकी है। वैसे सूत्रों की मानें तो बात पक्की सै क्योंकि आनंद एल राय ने कुछ दिन पहले ही अपने भावी प्रोजेक्टों की घोषणा कर दी है। ऐसे में उनके पास समय तो बिलकुल नहीं है।
सवाल तो यो सै कि कंगना रनौट बिना मजा आएगा के।