भाजपा में शामिल हुए राहुल रॉय, विजय गोयल के लिए कर चुके हैं चुनाव प्रचार

0
238

मुम्बई। 1990 के दशक में लो​कप्रिय सितारों में शुमार रहे फिल्म अभिनेता राहुल रॉय ने राजनीति में कदम रख लिया है। शनिवार को दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में राज्य सभा सांसद विजय गोयल की उपस्थिति में राहुल रॉय ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा।

बिग बॉस के पहले संस्करण विजेता राहुल रॉय ने इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैं बीजेपी में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से शामिल होने जा रहा हूं। प्रधान मंत्री का देश हित में काम करना मुझे प्रेरित करता है।’

आशिकी अभिनेता ने कहा, ‘मैंने फिल्म जगत को 28 साल दिए हैंं, और अब मैं देश के लिए कुछ करना चाहता हूं। मैं शुक्रगुजार हूं कि बीजेपी ने मुझे कुछ करने का अवसर प्रदान किया। यदि पार्टी मुझे कोई पद या सीट देती है, तो मैं उसको स्वीकार करके बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा।’

हाल ही में अभिनेत्री और गायिका खुशी कौर के म्यूजिक वीडियो ख़्वाब में दिखे मॉडल और अभिनेता राहुल रॉय ने बीजेपी में शामिल होने को अवसरवाद से जोड़ कर न देखने की अपील की क्योंकि इस समय भी उनके पास काफी सारे प्रोजेक्ट हैं।

इस मौके पर विजय गोयल ने कहा, ‘कईं वर्षों पहले राहुल रॉय मेरे चुनाव प्रचार में आये थे और आज उनका मैंने भाजपा में स्वागत किया। भाजपा के “विकास मॉडल” से “आशिक़ी” और देशभक्ति का “जुनून” रखने वाले राहुल भाई को मेरी शुभकामनाएं!’