मुम्बई। फिल्म कमांडो 2 में बोल्ड स्वभाव की दक्षिण भारतीय लड़की का किरदार अदा करने वाली अभिनेत्री अदा शर्मा काफी बोल्ड संवाद बोलती नजर आएंगी।
अभिनेत्री देवेन भोजानी निर्देशित इस फिल्म में अपनी भूमिका को लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि इस फिल्म में अदा शर्मा का किरदार काफी अलग है।
फिल्म कमांडो 2 अभिनेत्री अदा शर्मा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, ‘जो भूमिकाएं मैं निभा चुकी हूं, उन्हें दोहराना नहीं चाहती। मैं अलग तरह की भूमिका निभाना पसंद करती हूं और मैं कहीं भी काम का आनंद लेती हूं।’
मुम्बई में पली बढ़ी तमिल परिवार से संबंध रखने वाली अदा शर्मा ने कहा, ‘मैं हिंदी, अंग्रेजी और तमिल में बोल सकती हूं, इसलिए मुझे भाषा को लेकर कोई समस्या नहीं है। मैं दोनों उद्योगों में किसी भी तरह की भूमिका निभा सकती हूं। चाहे जो भी भाषा हो, मैं अच्छा काम करना चाहती हूं।’
कमांडो 2 के बारे में बात करते हुए अदा शर्मा ने कहा, ‘मैंने इतने मजे कभी नहीं किए, जितने ‘कमांडो 2′ की शूटिंग के दौरान किए। यह बेहतरीन कॉमेडी है। मैंने इस तरह की भूमिका पहले कभी नहीं निभाई।’
गौरतलब है कि देवेन भोजानी निर्देशित और विद्युत जामवाल अभिनीत फिल्म कमांडो 2 तीन मार्च को रिलीज होगी। -आईएएनएस