मुम्बई। जी हां! समाचार मिला है कि फिल्म बादशाहो में अजय देवगन के साथ काम करने के लिए एक अभिनेत्री तैयार हो गईं हैं। इस फिल्म में पहले करीना कपूर, श्रुति हसन और लीसा हेडन जैसी अभिनेत्रियां फिल्म करने से इंकार कर चुकी हैं।
मिलन लथूरिया की अगली फिल्म बादशाहो को फाइनल अभिनेत्री मिल गई। अजय देवगन की अगली फिल्म बादशाहो में ईशा गुप्ता लीड भूमिका निभाती नजर आएंगीं। इस फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर लंबे समय से जदोजहद चल रहा है।
ईशा गुप्ता अगर नायिका के रूप में तैयार हो गई तो मिलन लथूरिया की आधी समस्या तो टल गई। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि बाकी है। वहीं, अजय देवगन के अलावा फिल्म में एक सह अभिनेता की जरूरत है, जिसकी खोज भी बाकी है, क्योंकि करीना कपूर से पहले सैफ अली खान उस भूमिका को ठुकरा चुके हैं।
उम्मीद है कि अजय देवगन शिवाय के बाद बादशाहो पर काम करेंगे। इसका पोस्टर अजय देवगन के साथ पहले ही रिलीज हो चुका है। क्या अजय देवगन ईशा गुप्ता के साथ काम करने के तैयार होंगे ? क्या ईशा गुप्ता अजय देवगन की जोड़ी जमेगी ?
नीचे बॉक्स में दें अपनी राय