मुम्बई। जी हां, फिल्मकार रोहित शेट्टी की अगली फिल्म गोलमाल अगेन में दक्षिण भारतीय अभिनेता प्रकाश राज नजर आएंगे। फिल्म में प्रकाश राज विलेन किरदार में नजर आएंगे।
मीडिया से बातचीत करते हुए प्रकाश राज ने कहा, ‘मैं लंबे समय से रोहित शेट्टी के साथ दोबारा काम करना चाहता था। लेकिन, किसी न किसी कारण बात न बन सकी। पर, कुछ महीने पहले जब मैंने गोलमाल अगेन के बारे में पूछा और फिल्म की पटकथा सुनी तो मुझे मजेदार लगी।’
दिलचस्प बात तो यह है कि अभिनेता अजय देवगन, निर्देशक रोहित शेट्टी और अभिनेता प्रकाश राज सिंघम के बाद दूसरी बार एक साथ काम कर रहे हैं।
इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा लीड भूमिका में हैं जबकि तब्बू, नील नीतिन मुकेश भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म गोलमाल अगेन की इस दीवाली पर रिलीज होने की संभावना है।