मुम्बई। जी हां, फिल्म शिवाय निर्देशक अभिनेता अजय देवगन की छोटी सी सलाह आपको किसी बड़ी मुसीबत में फंसने से बचा सकती है।
दरअसल, फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने मुम्बई पुलिस के साथ मिलकर फर्जी कॉल करने वालों के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए एक विज्ञापन तैयार किया है।
इस विज्ञापन में अजय देवगन के मोबाइल पर एक टैक्सट मैसेज आता है। इसके बाद एक फोन कॉल आता है और एक लड़की अजय देवगन से टैक्सट मैसेज में शामिल ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) की मांग करती है। अजय देवगन लड़की के कहने अनुसार उसको ओटीपी बोलता है।
लेकिन, कॉलर लड़की कहती है कि यह तो गलत है। अजय देवगन दूसरी बार फिर से ओटीपी बोलता है, तो लड़की कहती है कि यह भी गलत है। इसके बाद, जो अजय देवगन कहते हैं, वो गौर से सुनने लायक है क्योंकि ऐसे फेक कॉल हर दिन किसी न किसी को मोटा चूना लगाते हैं।
अजय देवगन और मुम्बई पुलिस की पहल से तैयार विज्ञापन को यहां देखिये।
@ajaydevgn is aware that banks don’t ask for any sensitive details over phone & we hope you know it too. Ignore his advice at your own peril pic.twitter.com/f0sOC4hmhX
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) June 16, 2017
बता दें कि अजय देवगन की आगामी फिल्म बादशाहो 1 सितंबर 2017 को रिलीज होने जा रही है। हाल ही में फिल्म बादशाहो का पोस्टर रिलीज किया गया था।