Monday, December 23, 2024
HomeGossip/Newsअजय देवगन की छोटी सी सलाह, जो टाल सकती है बड़ी मुसीबत...

अजय देवगन की छोटी सी सलाह, जो टाल सकती है बड़ी मुसीबत को

मुम्‍बई। जी हां, फिल्‍म शिवाय निर्देशक अभिनेता अजय देवगन की छोटी सी सलाह आपको किसी बड़ी मुसीबत में फंसने से बचा सकती है।

दरअसल, फिल्‍म अभिनेता अजय देवगन ने मुम्‍बई पुलिस के साथ मिलकर फर्जी कॉल करने वालों के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए एक विज्ञापन तैयार किया है।

इस विज्ञापन में अजय देवगन के मोबाइल पर एक टैक्‍सट मैसेज आता है। इसके बाद एक फोन कॉल आता है और एक लड़की अजय देवगन से टैक्‍सट मैसेज में शामिल ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) की मांग करती है। अजय देवगन लड़की के कहने अनुसार उसको ओटीपी बोलता है।

लेकिन, कॉलर लड़की कहती है कि यह तो गलत है। अजय देवगन दूसरी बार फिर से ओटीपी बोलता है, तो लड़की कहती है कि यह भी गलत है। इसके बाद, जो अजय देवगन कहते हैं, वो गौर से सुनने लायक है क्‍योंकि ऐसे फेक कॉल हर दिन किसी न किसी को मोटा चूना लगाते हैं।

अजय देवगन और मुम्‍बई पुलिस की पहल से तैयार विज्ञापन को यहां देखिये।

बता दें कि अजय देवगन की आगामी फिल्‍म बादशाहो 1 सितंबर 2017 को रिलीज होने जा रही है। हाल ही में फिल्‍म बादशाहो का पोस्‍टर रिलीज किया गया था।

जब अजय देवगन के तोहफे ने उड़ाये शिल्‍पा शेट्टी के होश

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments