बॉलीवुड के विश्वसनीय एक्टरों में शुमार अजय देवगन अपनी निर्देशित फिल्म शिवाय में कोई कमी नहीं रहने देना चाहते। दरअसल, यह अजय देवगन का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जा रहा है। लगभग 160 करोड़ के बजट से बनने वाली इस फिल्म को अजय देवगन हर पक्ष से अच्छी बनाना चाहते हैं।
अजय देवगन ने इससे पहले 2008 में यू मी और हम को निर्देशित किया था। लंबे समय बाद एक बार फिर से अजय देवगन निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं। मजेदार बात तो यह है कि शिवाय का टाइटल सांग स्वयं अजय देवगन गाने वाले हैं।
इस फिल्म का संगीत तैयार कर रहे मिथुन ने फिल्म के मुख्य गीत को लेकर जब अजय देवगन को अपना आइडिया बताया। गीत की धुनों एवं शब्दों को सुनने के बाद अजय देवगन गीत को गाने के लिए तैयार हो गए एवं जल्द ही इसको रिकॉर्ड किया जाएगा। फिल्म दीवाली पर रिलीज होने की संभावना है।
अब यह तो वक्त ही बताएगा कि अजय देवगन की आवाज में शिवाय का टाइटल सांग कितना अच्छा लगता है। इससे पहले सलमान ख़ान भी फिल्म हीरो के लिए अपनी आवाज दे चुके हैं।
#ajaydevgn #Shivaay #Mithoon