मुंबई। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘अकीरा’ ने शुरुआती साप्ताहांत में 16 करोड़ रुपये से ज्यादा बटोर लिए हैं। फिल्म से जुड़े लोगों का मानना है कि फिल्म ‘अकीरा’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
जारी एक बयान के मुताबिक, ‘फिल्म ने रविवार को 6.20 करोड़ रुपये की कमाई की है और फिल्म ने शुरूआती तीन दिनों में 16.65 करोड़ रुपये का व्यापार कर लिया है।’
एआर मुरुगादास निर्देशित ‘अकीरा’ शुक्रवार को रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन 5.15 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 5.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके अलावा फिल्म अकीरा ने विदेशों में भी अच्छा कारोबार किया है।
बिजनेस विश्लेषकों की मानें तो फिल्म अकीरा ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर अब तक 800000 डॉलर से अधिक की कमाई की है।
‘फॉक्स स्टार स्टूडियो’ द्वारा प्रस्तुत ‘अकीरा’ में सोनाक्षी सिंह और मुरुगदास एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ आए हैं। इससे पहले सोनाक्षी सिन्हा को उन्होंने ‘हॉलीडे : ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’ में निर्देशित किया था। वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थी। -आईएएनएस