मुम्बई। ख़बर है कि बॉलीवुड की एक और फिल्म लाली की शादी में लड्डू दीवाना विवादों में घिर चुकी है। इस फिल्म के एक सीन को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने कड़ा एतराज प्रकट करते हुए फिल्म निर्माता के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने फिल्म निर्माता टीपी अग्रवाल के कार्यालय के बाहर रोष प्रदर्शन किया और फिल्म लाली की शादी में लड्डू दीवाना के एक सीन पर कड़ा एतराज प्रकट किया, जिसमें अक्षरा हासन, जो लाली का किरदार अदा कर रही है, गर्भवती अवस्था में विवाह करते हुए नजर आ रही है।
जब कमल हासन ने बेटी अक्षरा को दिया Vin Diesel लुक
परिषद का कहना है कि इस सीन को फिल्म से हटाया जाए और फिल्म को रिलीज से पहले परिषद को दिखाया जाए। हालांकि, फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की ओर से यूए प्रमाण पत्र मिल चुका है और फिल्म 7 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है।
उधर, फिल्म निर्माता टीपी अग्रवाल ने परिषद नेताओं से मुलाकात की और अपना पक्ष रखा। कहा जा रहा है कि फिल्म किसी तरह का फेरबदल नहीं होगा और फिल्म अपने पूर्व निर्धारित समय पर रिलीज होगी।