मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार काफी फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं। अब खुशख़बर यह है कि ये जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आ सकती है।
जानकारी के अनुसार आर बाल्की अक्षय कुमार के साथ एक फिल्म बनाने जा रहे थे। इस फिल्म को लेकर अक्षय कुमार काफी उत्सुक हैं। अब इस मामले में ट्विस्ट यह है कि इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ साथ अमिताभ बच्चन भी होंगे।
दरअसल, आर बाल्की अमिताभ बच्चन के साथ अधिकतर फिल्में करना पसंद करते हैं। हाल में, रिलीज हुई की एंड का में भी आर बाल्की अपने मनपसंद सितारे अमिताभ बच्चन को लेना नहीं भूले। बाल्की ने अमिताभ के साथ चीनी कम, पा और शमिताभ जैसी बेहतरीन फिल्में बनायी हैं।
अक्षय कुमार ने अमिताभ बच्चन के साथ पूर्व में आंखें, एक रिश्ता: द बॉण्ड ऑफ लव, वक्त : ए रेस अगेंस्ट टाइम, खाकी, फैमिली : टाइज ऑफ ब्लड जैसी फिल्में की हैं।