मुम्बई। बड़े पर्दे पर कई फिल्मों में एक साथ काम कर चुके बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना एक बार फिर से स्क्रीन शेयर करते नजर आ सकते हैं।
जी हां। ख़बर है कि बॉलीवुड की रियल लाइफ जोड़ी स्क्रीन पर एक साथ नजर आ सकती है। हालांकि, इससे पहले काजोल – अजय देवगन, अभिषेक बच्चन – ऐश्वर्या राय बच्चन, शाह रुख़ ख़ान और गौरी ख़ान को एक साथ काम करते हुए देखा जा चुका है।
ख़बरों के मुताबिक अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना एक रियल एस्टेट कंपनी के लिए विज्ञापन करने जा रहे हैं। हालांकि, इस मामले में अधिकारिक घोषणा होना बाकी है।
पिछले दिनों ट्विंकल खन्ना ने ट्विटर हैंडल से संकेत तो दिए थे कि वे शूटिंग के लिए जा रही हैं और घर पर बच्चों की जिम्मेदारी खिलाड़ी कुमार निभा रहे हैं। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट नहीं किया था कि वे किस के लिए शूट करने जा रही हैं।
संभावना है कि जल्द ही अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना आपको रियल एस्टेट फर्म के विज्ञापन में नजर आ सकते हैं।