मुम्बई। अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म जॉली एलएलबी 2 का पोस्टर टीजर रिलीज हो चुका है। इस पोस्टर पर राज्य बनाम जॉली एलएलबी 2 लिखा हुआ है।
इस पोस्टर में अक्षय कुमार अपने स्कूटर पर सवार होकर जा रहे हैं, और उनकी स्टीफिनी पर जॉली बीए एलएलबी सहित उनका मोबाइल नंबर लिखा है। दिलचस्प बात यह है कि आप जॉली बीए एलएलबी को अपना केस देने के लिए संपर्क नहीं कर पाएंगें क्योंकि नंबर 9 अंक का है। हो गई बड़ी भूल, पहली नजर में तो ऐसा ही नजर आता है।
यह बड़ी चूक नहीं बल्कि बड़ी समझदारी है। दरअसल, यदि पोस्टर में असली मोबाइल नंबर आ जाता तो मोबाइल नंबर वाले व्यक्ति को दिक्कत हो सकती थी। इसलिए समझदारी दिखाते हुए मोबाइल नंबर 9 अंक का ही रखा गया है।
अक्षय कुमार और हुम्मा कुरैशी अभिनीत फिल्म जॉली एलएलबी 2 अगले साल 10 फरवरी को रिलीज होगी। इस बार स्टार भी बड़ा है और मामला भी बड़ा है। कोर्ट रूम में रोमांच होगा या नहीं, यह तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।