मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय ‘खिलाड़ी’ कुमार के संबंध में एक चौंका देने वाली ख़बर सामने आई है। जी हां, इस बॉलीवुड अभिनेता ने एक बॉलीवुड हॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्री के साथ काम करने से मना कर दिया है।
चर्चा के अनुसार, रुस्तम अभिनेता अक्षय कुमार को एक दक्षिण भारतीय फिल्म के हिन्दी रीमेक के लिए अप्रोच किया गया। इस फिल्म की कहानी अक्षय कुमार को काफी अच्छी लगी। लेकिन, अक्षय कुमार ने अचानक कुछ ऐसा कहा कि निर्माता निर्देशक मुश्किल में पड़ गए।
दरअसल, निर्माता निर्देशक इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड हॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को लेना चाहते थे। जैसे ही निर्माता निर्देशक ने इस बात का जिक्र अक्षय कुमार के सामने किया तो अक्षय कुमार ने दो टूक जवाब देते हुए कहा, ‘या तो आप फिल्म में उसको रख लो या मुझे।’
हालांकि, इस मामले में किसी भी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यह एक कोरी अफवाह भी हो सकती है और सचोट सच भी।
गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘वक्त द रेस एगेंस्ट टाइम’ में अंतिम बार देखी गईं थीं। उस समय ट्विंकल खन्ना के एतराज जाहिर करने से लेकर भविष्य में अक्षय प्रियंका के एक साथ काम न करने की बातें सामने आईं थीं।
हालांकि, आपकी अदालत में अक्षय कुमार ने प्रियंका चोपड़ा के साथ नाम जुड़ने को कोरी अफवाह करार दिया था।