मुंबई। बॉलीवुड के बाद तलाक का सिलसिला कॉलीवुड में भी शुरू हो चुका है। जी हां, रजनीकांत की बेटी सौंदर्या अश्विन ने अपने वैवाहिक जीवन के खत्म होने की पुष्टि कर दी है।
सौंदर्या रजनीकांत ने अपने ट्विटर खाते से अपने वैवाहिक जीवन से जुड़ी चर्चाओं पर बात रखते हुए, ‘मेरे वैवाहिक जीवन से जुड़ी ख़बर सच्ची है। हमको अलग हुए एक साल हो चुका है और अब हम तलाक लेने जा रहे हैं। मेरा आप सबसे निवेदन है कि मेरे परिवार की निजता का सम्मान करें।’
इससे पहले ख़बर थी कि Kochadaiiyaan जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुकीं सौंदर्या और उनके पति अश्विन राजकुमार ने सोच विचार कर चेन्नई की एक पारिवारिक मामलों से जुड़ी अदालत में तलाक के लिए केस फाइल कर दिया है।
उनके विवाह के बाद से ही दोनों के बीच अनबन चल रही थी। लेकिन परिवार चाहता था कि दोनों के बीच सुलह हो जाए। इस मामले में परिवार सदस्यों ने दोनों को बहुत समझाने का प्रयास भी किया। लेकिन, हल निकलता नजर नहीं आया।
गौरतलब है कि सुपरस्टार रजनीकांत की छोटी बेटी सौंदर्या ने वर्ष 2010 में अश्विन रामकुमार के साथ वैवाहिक जीवन की शुरूआत की थी, जो कि एक बिजनसमैन है। पिछले ही साल सौंदर्या ने एक बेटे को जन्म दिया है।