जब रील हीरो अक्षय कुमार रियल हीरोज से मिलने पहुंचे

0
524

जम्मू। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का सेना प्‍यार किसी से छुपा नहीं। अक्षय कुमार कई बार कह चुके हैं कि उनका मन हमेशा सेना ज्‍वॉइन करने का था।

सेना से कितना लगाव है बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को इसका नया उदाहरण अक्षय ने मंगलवार को स्‍वयं प्रबंधित किए चार्टेड एयरक्राफ्ट से जम्‍मू पहुंच जवानों से मुलाकात करके दिया। अच्‍छी बात तो यह है कि अक्षय कुमार ने इस यात्रा के लिए सरकार से या आर्मी से कोई खर्च नहीं लिया।

akshay-kumar-holidays

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा तक जाकर जवानों से मुलाकात की और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के फ्रंटियर मुख्यालय में शहीदों के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
अक्षय कुमार सुचेतगढ़ सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास पहुंचे और बीएसएफ जवानों के साथ बातचीत की।

इस मौके पर अक्षय कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं यहां उन्हें यह बताने आया हूं कि पूरे देश को इन पर गर्व है और हम सभी इनके साथ मजबूती से खड़े हैं। मैं आप सबसे मिलकर बेहद खुश हूं और मैं तो हमेशा कहता हूं कि मैं रील हीरो हूं, और आप रियल हीरो।’

स्थानीय बीएसएफ स्कूल के बच्चों से बातचीत के अलावा अक्षय कुमार ने पलोरा में बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर मुख्यालय का भी दौरा किया।

गौरतलब है कि अक्षय कुमार नीरज पांडे निर्मित फिल्‍म टॉयलेट एक प्रेम कथा के लिए मथुरा में शूटिंग कर रहे हैं। -आईएएनएस