अगर रिजेक्‍ट न होते सह-अभिनेता बनकर रह जाते अक्षय कुमार

0
204

लॉस एंजेलिस। जी हां। अक्षय कुमार ने आमिर खान की एक फिल्‍म के लिए सह अभिनेता की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था, जो रिजेक्‍ट हो गया। जो बाद में एक बड़ी सुपर हिट फिल्‍म साबित हुई।

आमिर खान अभिनीत फिल्‍म जो जीता वही सिकंदर के लिए ऑडिशन का दौर चल रहा था। यह ऑडिशन सह अभिनेता के लिए थे, जो किरदार बाद में दीपक तिजोरी ने निभाया। इस किरदार के लिए अक्षय कुमार ने भी ऑडिशन दिया था, जिसमें खिलाड़ी कुमार चूक गए।

akshay-kumar-008

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उस समय कोरियोग्राफी डेब्‍यु करने जा रही फराह खान को अक्षय कुमार का काम पसंद नहीं आया। उसके बाद मंसूर खान ने भी अक्षय कुमार को एक अन्‍य ऑडिशन सीन के दौरान नकार दिया था। इसके बाद मंसूर खान ने मिलिंद सोमन को इस किरदार के लिए चुना। लेकिन, आधी से ज्‍यादा फिल्‍म शूट होने के बाद मिलिंद सोमन भी फिल्‍म से अलग हो गए। अंत मंसूर खान को दीपक तिजोरी के साथ फिल्‍म पूरी करनी पड़ी।

दिलचस्‍प बात तो यह है कि जो जीता वो ही सिकंदर मई 1992 में रिलीज हुई और अक्षय कुमार की खिलाड़ी जून 1992 में रिलीज हुई। खिलाड़ी से अक्षय कुमार खिलाड़ी कुमार बन गए। दोनों ही फिल्‍मों में बतौर अभिनेत्री आयशा जुल्‍का ने काम किया था और सह अभिनेता दीपक तिजोरी नजर आए थे।

बॉलीवुड कलाकारों को एक छवि में बांध देता है, यदि गलती से अक्षय कुमार उस दिन रिजेक्‍ट न होते तो हो सकता था कि अक्षय कुमार आज तक सह अभिनेता के किरदारों से बाहर निकल न पाते। इसलिए कहते हैं जो होता है अच्‍छे के लिए होता है।

FilmiKafeसिने ख़बर अब हिन्‍दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करणे के लिए हमें Facebook और Google+  पर ज्वॉइन करें, Twitter  पर फॉलो करें।