अक्षय कुमार ने लगाई पक्‍की मोहर, इस तारीख को रिलीज होगी टॉयलेट

0
219

मुम्‍बई। बॉलीवुड अभिेनेता अक्षय कुमार ने अपनी अगली फिल्‍म टॉयलेट एक प्रेम कथा का पोस्‍टर जारी कर दिया है। इस पोस्‍टर पर फिल्‍म टॉयलेट एक प्रेम कथा की रिलीज तारीख भी अंकित है।

 

जैसे कि हमने पहले ही अपनी एक रिपोर्ट में बता दिया था कि अक्षय कुमार अभिनीत फिल्‍म टॉयलेट एक प्रेम कथा की रिलीज डेट बदल चुकी है। और गुरूवार को खुद अक्षय कुमार ने एक ट्वीट कर इस ख़बर पर पक्‍की मोहर लगा दी है।

अक्षय कुमार ने अपनी अगली फिल्‍म नाम शबाना के रिलीज होने से ठीक पहले अपने ट्विटर पर जानकारी साझी करते हुए लिखा, ‘तैयार हो जाइये स्वच्छ आज़ादी के लिएl टॉयलेट – एक प्रेम कथा, एक अनोखी प्रेम कहानी आ रही है – 11 अगस्त, 2017l’

गौरतलब है कि इस तारीख को शाह रुख खान और अनुष्‍का शर्मा अभिनीत फिल्‍म द रिंग (अस्‍थायी नाम) रिलीज होने जा रही है।