अक्षय कुमार के साथ हॉलीडे बना चुके निर्देशक ए आर मुरुगदास अक्षय कुमार के साथ एक अन्य रीमेक में काम करेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ए आर मुरुगदास ने दक्षिण की मशहूर फिल्म ‘कत्थी’ के रीमेक के लिए सलमान ख़ान की जगह अक्षय कुमार को लेने का मन बना लिया है। हालांकि, इसकी औपचारिक घोषणा बाकी है।
मगर, कुछ समय पहले अक्षय कुमार ने मीडिया वार्ता में कहा था कि वे ए आर मुरुगदास के साथ अगले प्रोजेक्ट के लिए बात चला रहे हैं। ख़बर तो यहां तक है कि फिल्म निर्माताओं ने अक्षय कुमार को साइन भी कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मुरुगदास अपनी फिल्म में सलमान ख़ान को लेना चाहते थे। लेकिन, कहानी में अक्षय कुमार ज्यादा हिट बैठ रहे हैं।
हालांकि, ए आर मुरुगदास अक्षय कुमार के साथ इक्का नाम की फिल्म भी करने जा रहे हैं। इन दिनों अक्षय कुमार नीरज पांडे निर्मित रुस्तम एवं साजिद फरहान की हाउसफुल 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं, फिरोज नाडियाडवाला के साथ रिश्ते अच्छे होने से अक्षय कुमार के पास काफी फिल्में आ चुकी हैं, जो उनकी पुरानी फिल्मों का सीक्वल होंगी।