मुंबई। लखनऊ, बनारस और मथुरा जैसे शहरों में शूटिंग करने के बाद अब अक्षय कुमार की आगामी फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के आस पास एक गांव में की जाएगी।
इस बात का खुलासा शुक्रवार को सिनेमेटोग्राफर पीसी श्रीराम, जो आर बाल्की के साथ पहले भी काम कर चुके हैं, ने अपने ट्विट खाते पर किया।
खफा ट्विंकल खन्ना ने छोड़ दिया था अक्षय कुमार का घर!
सिनेमेटोग्राफर ने एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे अभिनीत ‘पैड मैन’ की शूटिंग इंदौर के पास एक गांव में करेंगे।’
दरअसल, निर्देशक आर बाल्की द्वारा निर्देशित और ट्विंकल खन्ना द्वारा निर्मित फिल्म तमिलनाडु के अरुणाचलम मुरुगनाथम से प्रेरित है, जो ‘पैड मैन’ के नाम से लोकप्रिय हैं। इस शख्स को महिलाओं को सस्ता सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराने के लिए जाने जाते हैं।