Home Gossip/News अक्षय कुमार की ‘टॉयलेट…’ के पहले ही सीन में हुए 20-22 बार रीटेक

अक्षय कुमार की ‘टॉयलेट…’ के पहले ही सीन में हुए 20-22 बार रीटेक

0
अक्षय कुमार की ‘टॉयलेट…’ के पहले ही सीन में हुए 20-22 बार रीटेक

मुम्‍बई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी अगली फिल्‍म टॉयलेट एक प्रेम कथा की शूटिंग नंदगांव में शुरू कर दी है। इस फिल्‍म की शूटिंग लगभग 30 से 35 दिन तक चलेगी और फिल्‍म में स्‍थानीय लोगों को भी कलाकारों के रूप में शामिल किया जा रहा है।

शनिवार को अक्षय कुमार और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर गोर्वधन पहुंचे थे, और इसके बाद अगली सुबह अक्षय कुमार शूटिंग के लिए नंदगांव निकल गए। जहां पर अक्षय कुमार ने अपने प्रशंसकों से राधे राधे की। फिल्‍म की शूटिंग चेयरमैन बदन सिंह पहलवान के घर पर शुरू की गई।

akshay-kumar-bhumi-pednekar

फिल्‍म का पहला सीन ऊपरी मंजिल पर शूट किया गया, जबकि दूसरा सीन दरवाजे पर। स्‍थानीय कलाकारों के चलते इस सीन को 20 से 22 बार रीटेक किया गया। अक्षय कुमार ने इस दौरान ब्रजभाषा में भी संवाद बोले। फिल्‍म में अक्षय कुमार का नाम केशव होगा। इस दौरान अक्षय कुमार को एक विदेशी परिवार ने तोहफे के रूप में भगवद् गीता भी दी, जिसको अक्षय कुमार ने ट्विटर पर शेयर किया।

bhagvad-gita
अक्षय कुमार ने अपने ट्विट में लिखा, ‘इससे बेहतर दिन की शुरूआत नहीं हो सकती। मथुरा में उतरे और एक राहगीर ने एक अनमोल तोहफा दिया।’

ग्रामीणों को काबू में करने के लिए पुलिस का पूरा पूरा बंदोबस्‍त किया गया। हालांकि, सब कुछ शांतिमय चल रहा है। फिल्‍म अगले साल रिलीज होगी।