नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना फिल्म गली गली चोर है के बाद बड़े पर्दे से दूर हो गए थे, जो 2012 में आई थी। अब अक्षय खन्ना बड़े बजट की फिल्म डिशूम से वापसी कर रहे हैं।
जब बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना से सिने जगत से दूरी बनाने का कारण पूछा गया, तो अक्षय खन्ना ने कहा, मेरे कुछ व्यक्तिगत मामले थे, जिनको मैं निबटा चुका हूं। व्यक्तिगत मामलों के कारण में कार्य नहीं कर सका।’
अक्षय खन्ना ने आगे कहा, ‘इस फिल्म को लेकर काफी रोमांचित हूं, और इस साल और भी बहुत सारी फिल्मों में नजर आउंगा।”
गौरतलब है कि अक्षय खन्ना डिशूम से लगभग तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में जॉन अब्राहम और वरुण धवन भी हैं। अक्षय खन्ना नकारात्मक भूमिका में नजर आएंगे।
इसके अलावा अक्षय खन्ना श्रीदेवी के साथ एक अन्य फिल्म कर रहे हैं। इस फिल्म में भी अक्षय खन्ना का रोल काफी अहम बता जा रहा है। अक्षय खन्ना का उत्साह बता रहा है कि उनके पास अच्छी फिल्में हैं, जो उनकी वापसी की राह आसान बनाएंगी।
बेस्ट ऑफ लक