Home Gossip/News अगले पांच साल में शादी करना चाहते हैं अली फजल

अगले पांच साल में शादी करना चाहते हैं अली फजल

0
अगले पांच साल में शादी करना चाहते हैं अली फजल

मुंबई। बॉलीवुड ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उद्योग में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके अभिनेता अली फजल ने बताया कि वह जल्दी ही शादी कर घर बसाना चाहते हैं।

अली फजल ने फोन पर समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, ‘अगर आप बात करें कि मैं पांच साल बाद कैसा दिखूंगा। तो उम्मीद है तब तक मैं शादी कर लूंगा। मैं अपना घर बसाना चाहता हूं।’

Ali Fazal Actor

‘फ्यूरियस 7’ में दिखाई दे चुके अली जल्द ही अंग्रेजी फिल्म ‘विक्टोरिया और अब्दुल’ में हॉलीवुड दिग्गज जूडी डेंच के साथ नजर आएंगे।

हैप्‍पी भाग जाएगी अभिनेता अली फजल ने कहा, ‘यहां लंदन में अपनी अंग्रेजी फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद मैं भारत वापस आऊंगा और ‘फुकरे’ के सीक्वल की शूटिंग शुरू करूंगा। यहां दो अन्य फिल्में हैं। हालांकि, शेड्यूल थोड़ा तंग है। मेरे करियर में बहुत कुछ है इसलिए मैं खुश हूं, लेकिन मैं अपने निजी जीवन को भी संतुलित रख सकता हूं।’

अली फजल, वर्ष 2009 की फिल्म ‘3 इडियट्स’ में ‘अपनी छाप छोड़ने के बाद ‘फुकरे’,’बॉबी जासूस’, ‘सोनाली केबल’ और ‘हैप्पी भाग जाएगी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। -आईएएनएस

FilmiKafeसिने ख़बर अब हिन्‍दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए Facebook और Google+ , और Twitter  पर हमारे साथ आईए।