मेघना गुलजार की फिल्‍म में आलिया भट्ट, बन सकती हैं जासूस!

0
416

मुम्‍बई। भट्ट क्‍यूट गर्ल धीरे धीरे फिल्‍म जगत में पैर जमाती चली जा रही है। फिल्‍म रोमांटिक हो या लीक से हटकर, आलिया भट्ट संभाल लेती हैं।

चर्चा है कि मेघना गुलजार की अगली फिल्‍म में आलिया भट्ट अहम किरदार में नजर आ सकती हैं। इस फिल्‍म में आलिया भट्ट का किरदार एक जासूस का होगा, जो आर्मी मैन से विवाह कर लेती है। आलिया भट्ट पहली बार किसी पीरियड फिल्‍म में काम करती नजर आएंगी।

सूत्रों की माने तो फिल्‍म 1970 की पृष्‍ठभूमि पर आधारित है, जो भारत पाकिस्‍तान युद्ध कवर करेगी। आलिया भट्ट एक कश्‍मीर लड़की का किरदार अदा करेंगी। हालांकि, आलिया भट्ट ने फिल्‍म को अभी तक साइन नहीं किया।

हालांकि, हाल में रिलीज हुई ब्रैड पिट और मारिओन कोटिलार्ड अभिनीत फिल्‍म अलाइड भी कुछ इस तरह की कहानी पर आधारित है।