मुम्बई। रोहित शेट्टी की ‘दिलवाले’ की अभिनेत्री काजोल आर. बाल्की की अगली फिल्म में नजर आ सकती हैं। हालांकि, आर. बाल्की की निर्देशित फिल्म ‘की एंड का’ सिनेमा घरों तक नहीं पहुंची।
सूत्रों की मानें तो आर. बाल्की ने अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू कर दिया है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और काजोल का अभिनय देखने को मिल सकता है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो इस फिल्म की शूटिंग जून जुलाई में शुरू हो सकती है।
काजोल और अमिताभ बच्चन पहले भी एक साथ काम कर चुके हैं। सूत्रों के अनुसार, आर. बाल्की के बच्चन परिवार के साथ अच्छे संबंध हैं।
आर. बाल्की ने अमिताभ बच्चन के साथ अब तक ‘चीनी कम’, ‘पा’ और ‘षमिताभ’ जैसी फिल्में बनाई हैं। हालांकि, ‘षमिताभ’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी।
‘की एंड का’ यदि अपने प्रोमोशन के बाद मिल रही प्रतिक्रियाओं के अनुसार बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाती है तो काजोल और अमिताभ बच्चन की जोड़ी को पर्दे पर लाने का बीड़ा आसानी से आर. बाल्की उठा सकते हैं।