चैन्ने। अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता एक बार फिर से सातवें आसमान पर है। आलम कुछ ऐसा है कि हर कोई किसी न किसी तरह अमिताभ बच्चन को अपनी फिल्म का हिस्सा बनाना चाहता है।
सुनने में आया है कि बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, राणा दग्गुबाती और तापसी पन्नू अभिनीत आगामी फिल्म ‘गाजी द अटैक’ के हिंदी संस्करण के लिए आवाज दे सकते हैं।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ‘निर्माता अमितजी से बात कर रहे हैं। कहानी के कुछ महत्वपूर्ण हिस्सों के लिए उनकी आवाज का इस्तेमाल किया जाएगा। उनकी सहमति मिलना अभी बाकी है।’
इस फिल्म में राणा दग्गुबाती नौसेना के एक अधिकारी के रूप में और तापसी शरणार्थी की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म को तेलुगू में भी बनाया गया है। तेलुगू संस्करण में आवाज देने के लिए फिल्म निर्माता, जूनियर एनटीआर से बात करने पर विचार कर रहे हैं। -आईएएनएस